दिल्लीराज्य

दिनदहाड़े शोरूम में डकैती, नकाबपोश बदमाशों ने 50 लाख के जेवर लूटे; पुलिस जुटी पड़ताल में

करावल नगर में शनिवार दोपहर दिनदहाड़े नकाबपोश छह बदमाश ज्वेलरी शोरूम में घुस गए। हथियार के बल पर बदमाशों ने ज्वेलर व कर्मचारी को बंधक बनाकर अलमारी और डिस्प्ले में लगे सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। इसके अलावा 50 हजार रुपये, तीन मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित ने 50 लाख रुपये के जेवर लूटने की जानकारी पुलिस को दी है।

सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर बैठकर बदमाश भागते नजर आए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:56 महिंद्रा ज्वेलर्स, प्रह्लाद मार्केट में लूट की सूचना मिली। मौके पर पुलिस को शिकायतकर्ता हन्नी वर्मा (33) मिले। शाहदरा निवासी हन्नी ने बताया कि दोपहर में पहले एक नकाबपोश बदमाश अंदर घुसा।

उसके बाद पांच बदमाश और अंदर आ गए। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बंधक बनाया और गोली मारने की धमकी देकर दो बैगों में सामान डाल लिया। इसके बाद दो बाइक पर सवार होकर बदमाश भाग गए। पुलिस ने हन्नी के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद लूटे गए माल का खुलासा होगा। रेकी कर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर की मदद से पुलिस पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button