दिल्लीराज्य

दिल्ली: अमित शाह आज करेंगे 1800 करोड़ की DJB परियोजनाओं का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली जल बोर्ड के 1800 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत, दिल्ली के निवासियों के लिए उपहारों से भरा दिन होगा।

आगे लिखा कि मैं दिल्ली जल बोर्ड की 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। शाह ने कहा कि इन परियोजनाओं में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बूस्टर पंपिंग स्टेशन, सीवर लाइन और सीवर कनेक्शन से संबंधित कार्य शामिल हैं, जो दिल्लीवासियों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button