दिल्लीराज्य

दिल्ली: आज डीडीए के सस्ते फ्लैट खरीदने की योजना का अंतिम मौका

डीडीए ने 6 जनवरी को इस योजना को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निकाला था। वहीं, डीडीए की श्रमिक आवास योजना 2025 के अंतर्गत नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 सेक्टर-जी2 में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 700 फ्लैट सस्ते दाम में खरीदे जा सकते हैं।

डीडीए की दो योजनाओं के तहत दिल्ली में सस्ता घर खरीदने के लिए सोमवार को अंतिम दिन है। इस योजना में लोगों को 20-25 फीसदी छूट पर घर दिए जा रहे हैं। इन फ्लैटों की अनुमानित लागत 1.18 करोड़ रुपये से 1.23 करोड़ रुपये है, जो 20 फीसदी छूट के बाद 94.4 से 99 लाख रुपये तक में ही मिल जाएंगे।

योजना के तहत लोकनायकपुरम में 107 एमआईजी फ्लैट अर्बन एक्टेंशन रोड (यूईआर-2) के किनारे बनाए गए हैं और आईजीआई एयरपोर्ट से केवल 20 मिनट की दूरी पर हैं। साथ ही, मुंडका मेट्रो स्टेशन से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर हैं।

डीडीए ने 6 जनवरी को इस योजना को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निकाला था। वहीं, डीडीए की श्रमिक आवास योजना 2025 के अंतर्गत नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 सेक्टर-जी2 में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 700 फ्लैट सस्ते दाम में खरीदे जा सकते हैं। डीडीए ने 15 जनवरी को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना निकाली थी। ये फ्लैट ऐसे श्रमिकों दो दिए जा रहे हैं, जो पिछले साल दिसंबर से पहले दिल्ली भवन व अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (डीबीओसीडब्ल्यूडब्ल्यूबी) के साथ पंजीकृत हैं।

इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सस्ते घर ले सकते हैं। 35-35.1 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने इन फ्लैट की अनुमानित लागत 11.54 से 11.67 लाख रुपये है, जबकि 25 फीसदी छूट के बाद यह 8.65 से 8.8 लाख रुपये तक में ही मिल जाएंगे।

Related Articles

Back to top button