दिल्लीराज्य

दिल्ली: आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल, कई रास्ते रहेंगे बंद; एडवाइजरी जारी

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार की जाएगी। इस कारण कई मार्ग बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को मंगलवार सुबह कुछ रास्तों से सुबह चार बजे 10 बजे तक बचने की सलाह दी है। लालकिले के आसपास ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित रहने की संभावना है।

लाल किले के आसपास ट्रैफिक अलर्ट
-13 अगस्त 2024 को सुबह 4:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक कई सड़कें सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगी और केवल लेबल वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।
-दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग।
-जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक लोथियन रोड।
-एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी.मुखर्जी मार्ग।
-फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड।
-रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग।
-एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक।
-राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड।
-आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड यानी सलीमगढ़ बाईपास।

इन रास्तों से बचकर रहें…
जिन वाहनों पर रिहर्सल के लिए पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरु मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए बाहरी रिंग रोड से बच सकते हैं।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
-अरबिंदो मार्ग सफदरजंग रोड कमाल अतातुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग- एस.पी.एम. मार्ग-11 मूर्ति-मदर टेरेसा क्रिसेंट पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-पंचकुडय़ां रोड-रानी झांसी रोड और उत्तरी दिल्ली में अपने गंतव्य तक पहुंचें।
-कनॉट प्लेस मिंटो रोड भवभूति मार्ग अजमेरी गेट श्रद्धानंद मार्ग लाहौरी गेट चौक नया बाजार पीली कोठी एस.पी. मुखर्जी मार्ग से ओडीआरएस तक पहुंचें और उत्तरी दिल्ली में अपने गंतव्य तक पहुंचे।
-यमुना पार करने के लिए निजामुद्दीन पुल पर पहुंचें पुश्ता रोड जी.टी. रोड और युधिष्ठिर सेतु को पार करके आईएसबीटी तक पहुंचे और उत्तरी दिल्ली में अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button