दिल्लीराज्य

दिल्ली: पालम 360 खाप ने शुरू की गांव-देहात बचाओ यात्रा

पालम 360 खाप ने रविवार से गांव देहात बचाओ यात्रा की शुरुआत की। इसका नेतृत्व कर रहे खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पहले दिन 15 गांवों में यात्रा पहुंची। सभी 360 गांवों में यात्रा जाएगी। ग्रामीणों की मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

यात्रा की शुरुआत मंगोलपुर कलां गांव से हुई और 13 गांवों से गुजरने के बाद पीतमपुरा गांव में समापन हुआ। सोलंकी ने कहा कि ग्रामीण वर्षों से उपेक्षा का सामना कर रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने समस्याओं के समाधान, हक व अधिकारों के लिए कमर कस ली है। 

अगर सरकार जल्द ही मांगों का समाधान नहीं करेगी तो इसका असर आगामी चुनाव में दिखेगा। ग्रामीण किसी भी राजनीतिक दल को गांव में प्रचार करने की इजाजत नहीं देंगे। इस मौके पर धारा सिंह, सुरेश शौकीन, राजपाल शौकीन, आजाद सिंह, गौरव, टीकराम, हवा सिंह, मास्टर जगबीर सिंह, सुभाष, संदीप आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button