दिल्लीराज्य

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की बदमाशों से मुठभेड़, तीन को पकड़ा

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिपाही मालवीय नगर थाने में तैनात है। वह रात को मोटरसाइकिल पर पेट्रोलिंग कर रहा था। तभी तीन लोगों को उसने संदिग्ध हालत में बाइक पर बैठे देखा। सिपाही को देखकर आरोपी भागने लगे।

सिपाह ने उनका पीछा किया। इसके बाद हौजखास इलाके में सीरीफोर्ट रोड पर बदमाशों की बाइक फिसल गई। बदमाशों ने सिपाही के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया।

इसके बाद सिपाही ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच दूसरे पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और तीनों बदमाश पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक तीनों लोग चोरी दिल्ली में चोरी के इरादे से घूम रहे थे।

Related Articles

Back to top button