राजधानी दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को स्क्रैप कराने पर नया खरीदने पर कर छूट देने की योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राजधानी दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को स्क्रैप कराने पर नया खरीदने पर कर छूट देने की योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। लोगों को नए कामर्शियल और नॉन-कमर्शियल वाहनों के पंजीकरण के दौरान पुराने स्क्रैप किए वाहन के सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (सीओडी) जमा करने पर कर में छूट दी जाएगी।
इसमें नए नॉन-ट्रांसपोर्ट पेट्रोल, सीएनजी चालित वाहनों के पंजीकरण पर वाहन कर में 20% और डीजल चालित वाहनों के लिए छूट 15% होगी। साथ ही, ट्रांसपोर्ट (कामर्शियल) इस्तेमाल वाले पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी चालित वाहनों को वाहन कर में 15% और ऐसे नए डीजल चालित वाहनों के लिए 10% की छूट दी जाएगी। छूट स्क्रैप मूल्य के 50% से अधिक नहीं होगी।
प्रतिबंध के बावजूद चल रहीं गाड़ियां
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुराने वाहन वायु प्रदूषण अधिक फैलाते हैं। दिल्ली-एनसीआर में 15 साल के पेट्रोल चालित और 10 साल के डीजल चालित वाहनों पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद लोग इन वाहनों को सड़कों पर दौड़ाते हैं। इन वाहनों को सड़क पर चलते समय जब्त किया जा रहा है।
लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। इसमें लोगों को पुराने वाहन को स्क्रैप कराने पर नया वाहन खरीदने पर छूट दिया जाएगा। बीते माह 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के पांच लाख और वाहनों के पंजीकरण को रद्द किया गया था। इससे पहले 2021 में वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया था। उस समय इनकी कुल संख्या 54 लाख थी। अब दिल्ली की सड़कों पर 82 लाख वाहन ही चलने लायक हैं।
परिवहन विभाग ने शुरू किया पोर्टल:
अधिकारियों ने बताया कि उम्र पूरी कर चुके वाहनों को लेकर दो विकल्प हैं। ऐसे वाहन मालिक परिवहन विभाग से एनओसी लेकर अपने वाहन को अन्य राज्यों में पंजीकृत करा सकते हैं। इन वाहनों को स्क्रैप कराएं। हाल ही में परिवहन विभाग ने एक पोर्टल भी शुरू किया है। इसमें उम्र पूरी कर चुके वाहन मालिकों को अपने वाहन को स्क्रैप कराने, जब्त वाहन के लिए एनओसी लेने या फिर दूसरे राज्य में पंजीकरण कराने के लिए एनओसी लेने आदि को लेकर सुविधा दी है।