दिल्लीराज्य

 दिल्ली में आज बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल, रूट देखकर चलें; दिन में 4 बजे से लागू होंगे प्रतिबंध

राजधानी में बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विजय चौक और उसके आस-पास बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल के लिए ट्रैफिक के खास इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारियों की लोगों से अपील है कि रूट देखकर सफर करें। आज दिन में 4 से 6 बजे तक रिहर्सल के दौरान निम्नलिखित ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। विजय चौक आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।

इन रास्तों पर ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी
रायसीना रोड, कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर
दारा शिकोह रोड गोलचक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर
विजय चौक और रफी मार्ग-कर्तव्य पथ क्रॉसिंग के बीच कर्तव्य पथ

वैकल्पिक मार्ग
दिल्ली पुलिस ने आम जनता/वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे वैकल्पिक रास्ते जैसे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड – कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button