दिल्लीराज्य

दिल्ली में डेंगू से दो लोगों की मौत, 6000 के करीब पहुंचे मरीज

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक पांच लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है तो वहीं 6 हजार मामले सामने आ चुके हैं।

राजधानी में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। डेंगू से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। दरअसल मगू। इस वर्ष डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एमसीडी ने दो महीने पहले डेंगू से तीन मौतों की जानकारी दी थी।

एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह डेंगू के 273 नए मामले सामने आए। इस वर्ष अब तक डेंगू के कुल मामले छह हजार के करीब पहुंच चुके हैं, जो गंभीर स्थिति को दर्शाते हैं। साथ ही, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। बीते सप्ताह मलेरिया के सात और चिकनगुनिया के 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव और रुके हुए पानी की समस्या मच्छरों के प्रजनन को बढ़ावा दे रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों से सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एमसीडी मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए घर-घर जाकर जांच कर रही है और लार्वा को नष्ट करने का अभियान चला रही है।

Related Articles

Back to top button