खेल

दिल्ली में दहाड़ेंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों का होगा राज? अरुण जेटली की पिच का समझें मिजाज

आईपीएल 2025 का 60वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 11 में से 6 मैच जीते है, जबकि गुजरात की टीम 11 में से 8 मैच जीते है। दिल्ली की टीम अंक तालिका पर पांचवें स्थान पर है, जबकि गुजरात की टीम टॉप पर मौजूद है।

गुजरात के पास 16 अंक है और उसे एक जीत की तलाश है आईपीएल 2025 की प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए, जबकि दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। ऐसे में जानते हैं अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

DC vs GT Pitch: कैसा खेलेगी दिल्ली की पिच?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मुफीद रह है। यहां गेंदबाजों को पिच से मुश्किल से ही मदद मिलती है। बल्लेबाजों को यहां खूब बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए और रन बटोरते हुए देखा जाता हैं।

हालांकि, स्पिनर्स को थोड़ी सहायता मिलने की संभावना है। मौजूदा सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए है, जिसमें से दिल्ली ने एक ही मैच जो कि सुपर ओवर में राजस्थान के खिलाफ जीता।

इस मैदान के आंकड़ों की बात करें तो यहां कुल 93 मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 45 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 47 मैच जीते। टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम ने 46 और टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम ने भी 46 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।

Arun Jaitley Stadium, Delhi IPL Stats
कुल खेले गए मैच- 93

पहले बैटिंग करते हुए जीते- 45

बाद में बैटिंग करते हुए जीते-47

टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम- 46

टॉस हारकर मैच जीतने वाली टीम -46

बेनतीजा-1

हाईएस्ट व्यक्तिगत पारी- 128 (क्रिस गेल- RCB के लिए DC के खिलाफ-2012), ऋषभ पंत 128 (DC के लिए SRH के खिलाफ-2018)

सबसे बड़ा टीम टोटल- 266/7 (SRH ने DC के खिलाफ बनाया- 2024)

सबसे छोटा टीम टोटल-83 (DC ने CSK के खिलाफ बनाया-2013)

पहली पारी का औसतन स्कोर- 167

DC Vs GT Head-to-Head: आमने-सामने कितनी बार?
दिल्ली कैपिटल्स की टीम और गुजरात टाइटंस के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 6 मैच खेले गए है, जिसमें दिल्ली ने 3 मैच जीते, जबकि गुजरात ने भी 3 मैच जीते है।

कुल मैच खेले गए- 6

दिल्ली ने जीते- 3

हैदराबाद ने जीते-3

बेनतीजा-0

अरुण जेटली स्टेडियम में GT vs DC के बीच खेले गए मैच- 2

अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने जीते- 1

अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने जीते-1

Arun Jaitley Cricket Stadium में खेले गए IPL 2025 के मैच
मुंबई बनाम दिल्ली कैपिटल्स-
 13 अप्रैल 2025 (मुंबई ने 12 रन से जीता)

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- 16 अप्रैल 2025 (मैच टाई रहा, दिल्ली ने सुपर ओवर में जीता)

दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी- 27 अप्रैल 2025 (आरसीबी ने 6 विकेट से जीता)

केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स –29 अप्रैल 2025 (केकेआर ने 14 रन से जीता)

DC Vs GT Playing 11 Predicted: संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन

गुजरात टाइटंस- जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, प्रसिद्धि कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Related Articles

Back to top button