उत्तराखंडराज्य

दिल्ली में फिर दिखा थार का कहर: बेकाबू गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा

मोती नगर इलाके में 15 और 16 अगस्त की देर रात थार कार ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। मृतक की शिनाख्त बेचू लाल के रूप में हुई है।

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार बेकाबू थार का कहर देखने को मिली। मोती नगर इलाके में कार ने बाइक सवार शख्स को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई। मृतक शख्स की पहचान बेचू लाल (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद से आरोपी कार चालक फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इससे पहले इसी महीने चाणक्यपुरी इलाके में इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां थार सवार ने दो लोगों को कुचल दिया था, जिनमें से एक की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि मध्यरात्रि को मोती नगर थाना पुलिस को एक दुर्घटना की सूचना मिली है। इस दुर्घटना में एक बाइक को थार वाहन ने टक्कर मार दी थी। बाइक सवार की मौके पर मौत हो चुकी थी। घटना के बाद थार का चालक मौके से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए चालक की पहचान कर उसको पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

पांच छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक बेचू लाल की बहन किरण ने बताया, “पुलिसवालों ने हमें एक वीडियो दिखाया और बताया कि उनकी बाइक खड़ी थी और थार ने बाइक को ज़ोर से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि वे तुरंत कार्रवाई करेंगे और ड्राइवर को जल्द ही पकड़ लेंगे। मेरे भाई के पांच छोटे बच्चे गांव में रहते हैं।”

परिवार में अकेला कमाने वाला था बेचू लाल
मृतक के भाई नोमी लाल ने बताया, “वह कल रात अपने बेटे को यह कहकर घर से निकले थे कि वह 10 मिनट में वापस आ जाएंगे। पूरी रात उनका बेटा फोन करता रहा और हम उनको ढूंढ़ते रहे। सुबह हमें पता चला कि क्या हुआ था। उन्हें एक कार ने इतनी बुरी तरह टक्कर मारी थी कि उनकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी छाती पर चोटें आईं। हम चाहते हैं कि उचित कार्रवाई की जाए। मेरे भाई के पांच बच्चे थे और वह परिवार में अकेले कमाने वाले थे।”

जब पैदल चल रहे दो लोगों को थार ने कुचला
बता दें कि इसी महीने 10 अगस्त को एक थार सवार ने सड़क पर पैदल चल रहे दो लोगों को कुचल दिया था। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में हुआ था। गाड़ी से शराब की बोतलें मिली थीं।

Related Articles

Back to top button