दिल्लीराज्य

दिल्ली मेट्रो ने आज से बढ़ाया किराया, एक से चार रुपये तक का इजाफा; जानिए

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज सोमवार से मेट्रो के किराए में मामूली सी बढ़ोतरी की है। डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है। दिल्ली मेट्रो का किराया 25 अगस्त 2025 से संशोधित हो रहा है।

एक्स पर दी जानकारी के मुताबिक, किराए में एक रुपए से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हो रही है। वहीं एयरपोर्ट लाइन पर किराए में अधिकतम 5 रुपये तक की वृद्धि हो रही है। बढ़ा हुआ किराया आज से लागू होगा।

ये है नया स्लैब

सामान्य दिनों का किराया

दूरी स्लैबपुरानानया किराया
0-2 किमी1011
2-5 किमी2021
5-12 किमी 3032
12-21 किमी4043
21-32 किमी5054
32 किमी6064

राष्ट्रीय अवकाश और रविवार का किराया

दूरी स्लैबपुरानानया किराया
0-2 किमी1011
2-5 किमी1011
5-12 किमी 2021
12-21 किमी3032
21-32 किमी4043
32 किमी5054

जानकारी के लिए बता दें कि अभी दिल्ली मेट्रो का न्यू

Related Articles

Back to top button