दिल्लीराज्य

दिल्ली मेट्रो यात्रियों को राहत, स्टेशनों पर लगने जा रहे मोबाइल टावर

मेट्रो सफर के दौरान यात्रियों को बार-बार कॉल ड्रॉप का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो खराब नेटवर्क वाले स्टेशनों पर मोबाइल टावर लगाएगी। इसके लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। एलिवेटेड कॉरिडोर पर ऐसे 20 स्टेशन और डिपो को चिह्नित किया गया है।

इसमें कश्मीरी गेट, तीस हजारी, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, कालकाजी मंदिर, दिलशाद गार्डन के अलावा फरीदाबाद में पड़ने वाला राजा नाहर सिंह, संत सूरदास और नोएडा का ओखला पक्षी अभयारण्य समेत कुल 20 जगहें शामिल हैं।

मेट्रो सूत्रों की मानें तो मोबाइल टावर लगाने से ना सिर्फ दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान मोबाइल कॉल ड्रॉप की समस्या हल होगी। यह मोबाइल टावर स्टेशनों के 8 वर्गमीटर के दायरे में पार्किंग स्थल, प्रवेश या निकास गेट के आस-पास लगाया जाएगा। मेट्रो डिपो के अंदर यह दो जगहों पर लगाए जाएंगे।

29 स्टेशनों पर बिछाई जा रही केबल

29 भूमिगत स्टेशनों पर लगा रहे दूरसंचार उपकरण भूमिगत स्टेशनों पर मोबाइल नेटवर्क दुरुस्त करने का काम पहले से ही चल रहा है। तीन अलग-अलग भूमिगत कॉरिडोर पर कुल 29 स्टेशनों पर केबल बिछाने का काम चल रहा है। डीएमआरसी ने इसके लिए भारत सरकार के तहत काम करने वाली इंजीनियरिंग और सलाहकार कंपनी टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता भी किया है।

यहां लगाए जा रहे उपकरण

येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, आईएनए, एम्स, ग्रीन पार्क, हौज खास, मालवीय नगर, साकेत, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस पर यह दूरसंचार उपकरण लगाए जा रहे हैं।

इसके अलावा ब्लू लाइन (द्वारका-वैशाली/नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी) पर बाराखंभा रोड, मंडी हाउस और द्वारका सेक्टर 21 स्टेशनों और वायलेट लाइन पर जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम और जंगपुरा स्टेशनों पर मोबाइल नेटवर्क को बेहतर करने के लिए तकनीकी को अपग्रेड किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button