दिल्ली-यूपी और राजस्थान में बरसेंगे बादल, मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है। कई राज्यों में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
IMD ने अपने ताजा अपडेट में महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है। आइए आपको बताते हैं आपके राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम?
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार के लिए महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी दें कि शनिवार को भी मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मुंबई शहर में औसतन 6.80 मिमी, पूर्वी उपनगर में 11.53 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 7.42 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की, तो रविवार को यहां पर भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। रविवार तड़के दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली। आईएमडी के अनुसार, रविवार शाम तक दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है और झमाझम बारिश हो सकती है। शनिवार को दिल्ली में धूप खिली रही, जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
यूपी में भी बारिश की संभावना
पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। आईएमडी के अपडेट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 से 30 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26-31 जुलाई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्रों तथा बिहार में कुछ स्थानों पर 30 जुलाई तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही 27 और 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। (इनपुट एएनआई के साथ)