राष्ट्रीय

दिल्ली-यूपी में आज होगी भारी बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी; इन राज्यों में IMD का अलर्ट

दिल्ली में मंगलवार को शाम को हल्की बारिश तो हुई लेकिन दिल्लीवाली बढ़ती उमस और गर्मी से परेशान हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी-एमपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब समेत राजस्थान में तेज हवा के साथ होगी बारिश और हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में बादल फटने के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

हिमाचल और उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी
हिमाचल के चंबा और उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। संपर्क मार्गों को क्षति होने के साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है। चंबा जिले के चुराह में पंगाला नाला में बादल फट गया इस कारण गडफरी और थल्ली पंचायतों को जोड़ने वाला मार्ग बह गया।

दोनों पंचायतों की लगभग तीन हजार आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय चंबा से कट गया है। उधर चमोली के धुरमा गांव में बादल फटने से मोक्ष नदी में आए उफान के कारण 18 आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। गांव में रहने वाले परिवारों ने भागकर जान बचाई।

आपदा से मंडी जिले में 19 लोगों की मौत
जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। मंडी जिले के करसोग उपमंडल के कुटी गांव से 30 जून को बहे 41 वर्षीय ललित कुमार का शव 100 किलोमीटर दूर करला में सतलुज नदी से मिला। आपदा से मंडी जिले में 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 52 लोग लापता हैं।

हमीरपुर में छह जुलाई को शुक्कर खड्ड में बह गई बिहार में दरभंगा निवासी 30 वर्षीय किरण देवी का शव मिल गया है। प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में अभी तक प्रदेश में 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

14 जुलाई तक हिमाचल में भारी बारिश
सिरमौर जिले के नाहन में सोमवार रात भारी वर्षा से बनोग के पास सीवरेज नाले पर बनाए पार्क का कलवर्ट बंद होने से पानी नाहन-सराहां-कुमारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहने लगा। इससे एनएच का 50 मीटर हिस्सा धंस गया।

हिमाचल में मौसम विभाग ने नौ जुलाई को कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। भारी वर्षा का क्रम कुछ स्थानों पर 14 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है।

चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपुलेख राजमार्ग पर भूस्खलन
उत्तराखंड में वर्षा व भूस्खलन से आम जन के साथ ही पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है। पिथौरागढ़ में मंगलवार को चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख राजमार्ग भूस्खलन होने से कारण पांच घंटे बाधित रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं।

अमृतसर व फरीदकोट में भारी वर्षा
पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को जमकर वर्षा हुई। कुछ ही घंटे में अमृतसर में 60.4, फरीदकोट में 32.6 और फतेहगढ़ साहिब में 22.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button