राज्यहरियाणा

दिल्ली रूट पर फिर दौड़ेंगी लॉकडाउन से बंद 3 ट्रेनें: बोर्ड ने दी मंजूरी

लॉकडाउन में बंद की तीन सवारियां गाड़ियां अब फिर दिल्ली रूट पर दौड़ती नजर आएंगी। यह तीनों गाड़ियां चलाने की रेलवे बोर्ड ने अनुमति दी है। तीनों ट्रेनें पांच साल से बंद थी और लोग गाड़ियों का पुन: संचालन के लिए लगातार मांग कर रहे थे। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद इनका शेड्यूल बनाया जा रहा है। शेड्यूल के बाद अंबाला-दिल्ली, कालका हजरत निजामुद्दीन और अंबाला मेरठ तीनों गाड़ियां चलाई जाएंगी। इन गाड़ियों के संचालन ने अंबाला दिल्ली रूट के करीब पांच हजार से ज्यादा यात्रियों को फायदा होगा।

कोरोना संक्रमण से पहले गाड़ी संख्या 54539-40 हजरत निजामुद्दीन-अंबाला छावनी-हजरत निजामुद्दीन, गाड़ी संख्या 54541-42 मेरठ शहर-अंबाला छावनी-मेरठ शहर, गाड़ी संख्या 64561-62 अंबाला छावनी-दिल्ली-अंबााला छावनी ट्रेनों का संचालन किया जाता था। औद्योगिक नगरी यमुनानगर जगाधरी से इस ट्रेन में प्रतिदिन करीब तीन हजार दैनिक यात्री सफर तय करते थे। 2020 में लॉकडाउन में सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था।

लॉकडाउन के बाद अन्य गाड़ियां तो बहाल हो गई, पर यह तीनों ट्रेनें बंद कर दी गई। यह तीनों ट्रेनें यमुनानगर-जगाधरी के सैकड़ों दैनिक यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी थीं। इससे हर रोज व्यापारी, नौकरीपेशा, श्रमिक, विद्यार्थी सहित अन्य लोग सफर करते थे। तीनों सवारी होने से जिले के छोटे स्टेशन जगाधरी वर्कशॉप, दराजपुर, मुस्तफाबाद, कलानौर के लिए भी अच्छी कनेक्टिविटी थी। परंतु कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे ने इसका संचालन पूर्णत: बंद कर दिया था।

ट्रेनें चलाने के लिए व्यापारी संगठन, दैनिक यात्री, विद्यार्थी संगठन सहित अन्य लोग मांग कर रहे थे। वहीं, कुछ समय पर कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल ने भी इन गाड़ियों के पुन: संचालन की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड ने तीनों गाड़ियां पुन: संचालन की अनुमति दी है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद गाड़ियों का शेड्यूल बनाना शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि त्योहारों में लोगों को इसका तोहफा मिल सकता है। यदि ऐसा होता है तो यात्रियों को भारी सुविधा के साथ रेलवे को अच्छी आमदनी होगी। बता दें कि यह तीनों सवारियां गाड़ियां थी, लेकिन इस रूट की पुरानी व बेहद सफल गाड़ियां थी। जिसमें प्रतिदिन दिल्ली से अंबाला तक करीब 15,000 यात्री सफर करते थे। इसके पुन: संचालन की सूचना से यात्रियों में खुशी है। संवाद

बनानी है समय सारणी
पांच साल से बंद ट्रेनों का पुन: संचालन करने के लिए रेलवे ने काम शुरू कर दिया है। हालांकि अभी रेलवे ने गाड़ियों पन: संचालन की तिथि और ट्रेनों की समय सारणी जारी नहीं की है। ट्रेने का रूट व समय सारणी के लिए सभी स्टेशनों की टाइमिंग मैच करनी होगी। दरअसल पांच साल में इस रूट पर कुछ नई गाड़ियां भी चली हैं। ऐसे में सभी स्टेशनों की टाइमिंग मैच करके ही इन गाड़ियों की समय सारणी बनाई जाएगी। वहीं, इस दौरान प्रतिदिन के अलावा साप्ताहिक ट्रेनों की टाइमिंग का भी मिलान करना होगा। जिसके लिए रेलवे को कुछ समय लगेगा।

अधिकारी के अनुसार
लॉकडाउन में बंद की दिल्ली रूट की तीन ट्रेनों का पुन: संचालन किए जाने की योजना है। बोर्ड से इसकी अनुमति मिल गई है। ट्रेनों के लिए शेड्यूल करने की योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। -एनके झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक।

Related Articles

Back to top button