प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, व अन्य कई नेता भी बैठक में शामिल रहे। नड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य बड़े नेता भी बैठक में मौजूद थे।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, व अन्य कई नेता भी बैठक में शामिल रहे। नड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य बड़े नेता भी बैठक में मौजूद थे।
शुक्रवार दिन में भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया और पार्टी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चुनाव को लेकर पार्टी कोर ग्रुप की बैठक की जानकारी पत्रकारों को दी। चंदोलिया ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व सीटों पर नामांकन के मामले की भी समीक्षा कर रहा है। सभी सीटों पर एक दो दिन में उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए जाएंगे।
चंदोलिया ने कहा, आज गृहमंत्री अमित शाह व अन्य नेताओं ने सभी सीटों पर नामांकन स्थिति की चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने हम सभी से 41 सीटों को लेकर हमारी राय पूछा। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व हर सीट पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। इसे देखते हुए यदि तत्काल संसदीय बोर्ड की बैठक होती है तो आज भी सूची आ जाएगी नहीं तो नामों की सूची कल आएगी।