
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि बेघर लोगों के लिए 250 अस्थायी और 197 स्थायी आश्रयों की स्थापना सरकार की शीतकालीन कार्य योजना का हिस्सा होगी, जिसे 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा।
“ये (250) आश्रय स्थल दिल्ली में 120 स्थानों पर स्थापित किए जाएँगे और कुल मिलाकर लगभग 2,500 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी, और आवश्यकता पड़ने पर इनका विस्तार भी किया जा सकता है। बेघर लोगों की और सहायता के लिए, बचाव दल और एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जीपीएस-सक्षम बचाव वैन हर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बेघर लोगों को सड़कों से सुरक्षित रूप से पास के आश्रय स्थलों तक पहुँचाने के लिए काम करेंगी।”





