दिल्लीराज्य

दिल्ली: सिलेक्ट सिटी मॉल के सिनेमाघर में लगी आग

घटना के समय हॉल में 150 से अधिक दर्शक मौजूद थे। सूचना मिलते ही मॉल प्रशासन ने फिल्म देखने पहुंचे सभी लोगों को अलग अलग गेटों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी मॉल के सिनेमाघर में नई रिलीज फिल्म छावा के बुधवार को शाम चार बजे के शो के दौरान आग लग गई। इससे सिनेमाघर में हड़कंप व अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय हॉल में 150 से अधिक दर्शक मौजूद थे। सूचना मिलते ही मॉल प्रशासन ने फिल्म देखने पहुंचे सभी लोगों को अलग अलग गेटों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस कारण किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि साकेत थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार सायं करीब 5.44 बजे सिलेक्ट सिटी मॉल स्थित पीवीआर ऑडी नंबर-3 में फिल्म चलने के दौरान आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस, बिजली विभाग सहित राहत के लिए अन्य टीमों को मौके पर भेजा गया।

दमकल की छह गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मॉल प्रशासन कर्मचारियों की मदद से लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहा था। पुलिस ने लोगों को बाहर निकालने में मदद की और दमकल कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।

उन्होंने बताया कि करीब 5.55 बजे दमकल कर्मचरियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पीवीआर की ऑडी 3 पर हादसे के समय फिल्म छावा की स्क्रीनिंग चल रही थी। इस दौरान अचानक से पर्दे के एक कोने पर आग लग गई और तेजी से धुआं फैलने लगा। आग की लपटे और धुआं देखकर फिल्म देख रहे लोगों में भगदड़ मच गई।

कई एग्जिट गेट होने से सुरक्षित निकले लोग
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग देखकर वहां मौजूद मॉल के कर्मचारी तुंरत मौके पर पहुंचे और सभी गेट खोल दिए। कर्मचारियों ने ऑडी-3 की लाइटें जला दी और फिर लोगों को अलग अलग गेटों से बाहर निकालना शुरू कर दिया। जल्द ही सभी लोगों को बाहर निकाल कर मॉल का एक हिस्सा पूरी तरह से खाली करा दिया गया।

किसी के हताहत होने के समाचार नहीं-
आग पर काबू पाने के बाद दमकल की टीम ने स्थिति का निरीक्षण किया गया और मॉल में सुरक्षा उपायों को लेकर अधिकारियों को सूचित किया। फिलहाल, मॉल में सामान्य स्थिति बहाल हो गई। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उपहार सिनेमा अग्निकांड की यादें हुईं ताजा
लोगों का कहना था कि आग लगते ही जैसे ही अफरा-तफरी मची तो उनकी आंखों के सामने उपहार कांड आ गया। 13 जून 1997 में हुए दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड की यादें ताजा हो गई। उस समय हुए हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button