
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद वह एक बार फिर बुधवार को जनसुनवाई आयोजित कर रही हैं। इसको लेकर दिल्ली पुलिस के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। सीएम की सुरक्षा में इस बार कोई चूक न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान भी तैयार कर लिया है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि किसी भी संदिग्ध की पहचान के लिए सीएम के घर के बाहर फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से लैस गाड़ी वहां तैनात रहेगी। इस गाड़ी में इस्राइली सिस्टम लगा हुआ है। इसकी मदद से किसी भी संदिग्ध की पहचान कर उसको पहले से ही रोका जा सकेगा।
सीएम आवास की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए खुद जिला पुलिस उपायुक्त के अलावा कई एसीपी, इंस्पेक्टर व बाकी स्टाफ भी वहां तैनात रहेगा। सुबह करीब साढ़े आठ बजे से शुरू होने वाली जनसुनवाई जब तक भी चलेगी तब तक पुलिस बल वहां तैनात रहेगा। लोकल पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी वहां तैनात रहेंगे।
पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि सीएम की सुरक्षा को देखते हुए सादे कपड़ों में पुलिस के जवान उनके घर के अंदर व बाहर दोनों जगह तैनात होंगे। यह हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखेंगे। सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती सीएम आवास पर की गई है। वह महिलाओं पर नजर रखेंगी।
अधिकारी ने बताया कि सीएम आवास के पास मेटल डिटेक्टर, पिकेट कमांडो की संख्या बढ़ाई गई है। हालांकि सीएम को जेड श्रेणी की की सुरक्षा प्राप्त है, सीएम की सुरक्षा का जिम्मा उनके पास ही है। सीएम को सुरक्षा कवर देने के लिए सीआरपीएम के जवान भी उनके ईदगिर्द रहेंगे। ऐसा आगे भी जारी रहेगा।
बता दें कि 20 को जनसुनवाई के दौरान गुजरात के राजकोट से आए राजेश भाई खिमजी ने सीएम पर अचानक हमला कर दिया था। खुद को वह डॉग लवर बता रहा था। हमले के दौरान सीएम जख्मी हो गईं थीं। 20 अगस्त के बाद से जनसुनवाई नहीं हो पाई थी। दो सप्ताह बाद दोबारा बुधवार को जनसुनवाई होगी।