दिल्ली से यूपी तक भारी बारिश का अनुमान, इन राज्यों के लिए भी IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। इस बीच मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान सामने आया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, विभाग का कहना है कि इसके बाद बारिश में कमी देखी जा सकेगी।
जानिए कहां-कहां बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर में भी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार, आठ अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अगले एक हफ्ते में मध्य भारत और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में 7 से 12 अगस्त के बीच, जम्मू कश्मीर, पंजाब में 12 तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अगस्त के बीच अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आस पास के क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। आईएमडी ने आज यानी सात अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली एनसीआर में आज बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर से कमी देखी जा सकती है। बता दें कि पिछले एक से दो दिनों के बीच दिल्ली में धूप खिली रही और बादलों का आना-जाना जारी रहा।
बिहार और झारखंड में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और झारखंड में भी 7 अगस्त से 10 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि वर्तमान में बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों को जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है।