राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में आज बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी; पढ़ें UP-बिहार में कैसे रहेगा मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में लगातार मानसूनी बारिश हो रही है। राजस्थान में इस बार सीजन से 109 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर सहित कई शहरों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इसी बीच दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी सुनाई है।

मौसम विभाग की मानें तो रविवार यानी आज दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं।

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

बात करें उत्तर प्रदेश की तो कई जिलों में 20 से लेकर 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ सहित कई जिलों में आज बारिश की संभावना है।

वहीं, बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।  मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन शनिवार और रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।   पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी आज बारिश की उम्मीद है। राज्य में 22 जुलाई से बारिश का क्रम और तेज हो सकता है।

कुमाऊं क्षेत्र में ‘रेड अलर्ट’ जारी

पहाड़ी राज्यों में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश को देखते ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी बारिश की संभावना है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी रविवार शाम और सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जमकर बादल बरस रहे हैं। केरल  के उत्तरी जिले जैसे- कासरगोड, कोझिकोड, कन्नूर और वायनाड में आज अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। 

Related Articles

Back to top button