दिल्लीराज्य

दिल्ली NCR में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 28-30 अप्रैल के लिए बादल, तेज हवाएं और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है।

दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते मौसम बदलने की संभावना है। हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का यलो एलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही 10-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री तक जाने और न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा 29 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है।

29 अप्रैल को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम बिगड़ने के दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक होने की संभावना है। साथ ही हल्की गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी भी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 अप्रैल और एक मई तक इसी तरह से मौसम में बदलाव नजर आएगा।

Related Articles

Back to top button