अपराध

दिल में चाकू लगते ही निकल गई जान, पत्नी, प्रेमी और उसके दोस्त ने की वारदात

शहर में केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती निवासी रियासत की हत्या में उसकी पत्नी साईन, प्रेमी सारिम उर्फ कट्टा और कलीम उर्फ कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी कलीम को गिरफ्तार कर लिया। रियासत की मौत दिल में चाकू लगने के बाद ज्यादा खून बहने से हुई और उसके शरीर पर चाकू से वार के चार निशान मिले।

मूल रूप से हापुड़ जिले के भटियाना गांव निवासी रियासत अपने परिवार के साथ केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में रहकर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसके भाई इसरार ने बताया कि रियासत की पत्नी साईन के पड़ोस के सारिम उर्फ कट्टा के साथ कई साल से अनैतिक संबंध थे। रियासत ने पत्नी साईन को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।

रविवार देर शाम सारिम उर्फ कट्टा, कलीम उर्फ कल्लू और साईन ने मिलकर चाकू मारकर रियासत की हत्या कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि हत्यारोपी कलीम उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बच्चे बोले, हम चिल्लाते रहे, कल्लू और सारिम चाकू मारते रहे

केतीपुरा मोहल्ले की नई बस्ती में रियासत पर जिस समय हमला हुआ, उस समय बच्चे भी खाली जगह खेल रहे थे। उनमें झगड़ा होने पर एक आरोपी अपने घर से चाकू निकालकर लाया तो बच्चे चिल्लाने लगे। वहां मौजूद जुबैर समेत अन्य बच्चों ने बताया कि उन्होंने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया तो उसके ताऊ रियासत को कई चाकू मारने के बाद आरोपी वहां से यमुना की तरफ भाग गए।

अनैतिक संबंधों की ससुराल में शिकायत होने पर भड़क गया था प्रेमी सारिम

इसरार ने बताया कि रियासत के घर पर उसकी पत्नी के प्रेमी के बार-बार आने का मोहल्ले की महिलाएं विरोध करतीं थीं। चार दिन पहले कलीम उर्फ कल्लू की पत्नी ने सारिम की सास को फोन कर अनैतिक संबंधों के बारे में बता दिया। इस पर सास ने सारिम को फोन कर धमकाया और कल्लू की पत्नी से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भेज दी। इस पर सारिम ने कल्लू के साथ मारपीट की। इसमें कल्लू ने माफी भी मांगी, लेकिन झगड़ा शांत नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button