झारखंडराज्य

दिवाली-छठ ही नहीं…अब नववर्ष तक घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, 30 स्पेशल ट्रेन की हुई घोषणा

दक्षिण पूर्व रेलवे दिवाली व छठ से लेकर नववर्ष तक 30 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है ताकि यात्रियों को त्योहारों में अपने गांव आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि त्योहार से पहले ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ जाती है।

यात्रियों को पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित दक्षिण भारत के शहरों में जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को अपने स्वजनों के साथ जनरल डिब्बे में या ऊंची कीमत पर प्राइवेट टैक्सी बुक कराकर जाना पड़ता है।

ऐसे में रेलवे ने त्योहार में ट्रेनों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। इनमें अधिकतर ट्रेनें अप व डाउन में एक-एक फेरा चलाएगी।

कब-कब चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन का नाम चलने की तारीख

  • 01108-सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल : 07 नवंबर
  • 02837 : सांतरागाछी-पुरी स्पेशल : 27 दिसंबर
  • 02839 : शालीमार-पुरी स्पेशल : 29 दिसंबर
  • 02841 : शालीमार-एमजीआर चेन्नई स्पेशल : 18 नवंबर
  • 02847 : सांतरागाछी-दीघा स्पेशल : 28 दिसंबर
  • 02848 : दीघा-सांतरागाछी स्पेशल : 28 दिसंबर
  • 02897 : सांतरागाछी-दीघा स्पेशल : 29 दिसंबर
  • 02898 : दीघा-सांतरागाछी स्पेशल : 29 दिसंबर
  • 03466 : दीघा-मालदा टाउन स्पेशल : एक दिसंबर
  • 06078 : सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई स्पेशल : 02 दिसंबर
  • 06082 : शालीमार-कोविलपल्ली स्पेशल : 02 दिसंबर
  • 06088 : शालीमार-तिरुवेलवेली स्पेशल : 30 नवंबर
  • 06090 : शालीमार-एमजीआर चेन्नई स्पेशल : 28 नवंबर
  • 06096 सांतरागाछी-तांम्बरम स्पेशल : 29 नवंबर
  • 06212 : सांतरागाछी-बेंगलुरु स्पेशल : 27 अक्टूबर
  • 07070 : सांतरागाछी-संतानगर : 07 नवंबर
  • 07222 : सांतरागाछी-सिकंदरागाद स्पेशल : 01 जनवरी
  • 07224 : सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल : 28 दिसंबर
  • 07226 : सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल : 31 दिसंबर
  • 08007 : शालीमार-भंजपुर स्पेशल : 28 दिसंबर
  • 08008 : भंजपुर-शालीमार स्पेशल : 30 दिसंबर
  • 08011 : भंजपुर-शालीमार स्पेशल : 28 दिसंबर
  • 08185 : हटिया-दुर्ग स्पेशल : 26 दिसंबर
  • 08449 : शालीमार-पुरी स्पेशल : 27 अक्टूबर
  • 08507 : शालीमार-विशाखापट्टनम स्पेशल : 27 नवंबर
  • 08611 : सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल : 18 नवंबर
  • 08845 : सांतरागाछी-सिकंदराबाद अनारक्षित : 15 नवंबर
  • 08863 : खड़गपुर-तिरुपति स्पेशल : 26 अक्टूबर
  • 08865 हावड़ा-तिरुपति स्पेशल : 26 अक्टूबर
  • 09620 : रांची-मदार स्पेशल : 30 दिसंबर

त्योहारों को ले विशेष ट्रेन का परिचालन 30 से 6 नवंबर तक
दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर, पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। कोडरमा स्टेशन से होकर गुजरने वाली ये विशेष ट्रेनें त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए राहत का काम करेंगी। इस दौरान, लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से संचालित होंगी।

इन ट्रेनों के अलावा, 17 जोड़ी और एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है, जो यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार कोडरमा से होकर गुजरने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी संख्या 04608/04607 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल, गाड़ी संख्या जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल जम्मूतवी से 30 अक्टूबर और 4 नवंबर को चलकर अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन हावड़ा से 1 नवंबर और 6 नवंबर को प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का मार्ग धनबाद, कोडरमा, गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए है, जिससे कोडरमा के यात्री बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Back to top button