जीवनशैली

देखना है एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव और खूबसूरत वाटरफॉल्स

नॉर्थ ईस्ट की बेहद खूबसूरत जगह है मेघालय। जहां फैली प्राकृतिक खूबसूरती आपको मोहित कर देगी। यहां कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां आप पार्टनर, दोस्तों के साथ या फिर अकेले भी आकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। पेड़ की जड़ों से बने पुल, झरनों का नीला-हरा पानी और एक ऐसी जगह जिसे एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव कहा जाता है यहां मौजूद है। अगर आपने अभी तक मेघालय को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। बहुत ही कम बजट में आप इस शानदार जगह को कर सकते हैं कवर।

पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन

डेस्टिनेशन कवर्ड- गुवाहाटी, शिलॉन्ग, चेरापूंजी, डाउकी, मावलिननांग

मिलेंगी यह सुविधाएं

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट व डिनर की सुविधा मिलेगी।

3. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा इस टूर पैकेज में मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 35,000 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 27,850 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 25,730 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 21,490 और बिना बेड के 18,220 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप मेघालय के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button