‘देश की सेवा कर रहीं’, फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया तो स्टाफ पर चीखी-चिल्लाईं Mannara Chopra

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक एयरलाइन के कर्मचारियों पर फ्लाइट में चढ़ने न देने का आरोप लगाया था। इस बात के लिए एक्ट्रेस को अब बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, मनारा चोपड़ा मुंबई से उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट गईं, लेकिन उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया जबकि 15 मिनट बाकी थे और फ्लाइट खड़ी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नाम भी अनाउंस नहीं किया गया था। वह बार-बार चीखते हुए कहती रहीं, “यह कैसा बिहेवियर है?”
एयरलाइन पर भड़कीं मनारा चोपड़ा
मिड-डे के मुताबिक, रेडिट ने एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें मनारा चोपड़ा कहती नजर आ रही हैं कि उनका नाम अनाउंस नहीं किया गया। इस वीडियो में एक महिला भी नजर आईं जो उनका सपोर्ट करते हुए दिखीं। उन्होंने कहा कि 20 लोग थे और उन्होंने मनारा का नाम नहीं लिया। कॉमन लोगों के लिए न सही लेकिन मनारा के लिए तो करना चाहिए था। वह बड़ी सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने रिक्वेस्ट की कि 15 मिनट बाकी हैं लोग उन्हें जाने दे। फिर वो कहती हैं कि मनारा देश की सेवा कर रही हैं।
मनारा चोपड़ा हो रही हैं ट्रोल
मनारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रहा है। रेडिट ने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बार्बी हांडा (मनारा चोपड़ा) और उनके नखरे।” एक यूजर ने वीडियो हंसते हुए वीडियो शेयर कर लिखा, “दूसरी महिला ने कहा- ‘वह देश की सेवा कर रही हैं।'” एक ने कहा, “ऐसा क्या कर रही जिससे देश की सेवा हो रही है।” एक ने कहा, “यह आपकी ड्यूटी है कि आप जल्दी आइए क्योंकि फ्लाइट टेक ऑफ होने से 30 मिनट पहले बोर्डिंग बंद हो जाती है।” एक ने सवाल उठाया, “बड़ी सेलिब्रिटी? देश की सेवा कर रही?”
मनारा चोपड़ा वर्क फ्रंट
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुकीं मनारा चोपड़ा इन दिनों कॉमेडी-कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) में नजर आ रही हैं। इससे पहले वह बिग बॉस सीजन 17 में थीं। वह टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक थीं।