राष्ट्रीय

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,688 नए मामले आए सामने, 2,755 लोग डिस्चार्ज और 50 की हुई मौत…..

देश में कोरोना संक्रमण अब प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,688 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के साथ कई शहरों में नए म्यूटेंट का मिलना भी एक चिंता का विषय बन गया है।

एक्टिव मामले 18000 के पार पहुंचे

कोरोना के नए मामलों में इजाफे के साथ एक्टिव मामले भी अब बढ़कर 18,684 हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना मामले बढ़कर 4,30,75,864 हो गए हैं। वहीं कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा भी अब 5,23,803 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में 5,000 के पार पहुंचे एक्टिव केस

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 1,607 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं अब एक्टिव मामलों की संख्या भी पांच हजार के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस अब बढ़कर 5,609 हो गए हैं, वहीं बीते 24 घंटों में 1,246 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं 2 ने इस दौरान अपनी जान गवाईं है। इसी के साथ अब राज्य में पोजिटिविटी दर 5.28 फीसद पर आ गई है।

अमेरिका से बच्चों के लिए आ सकती है खुशखबरी

छोटे बच्चों को कोरोनारोधी टीकों की खुराक जल्द मिल सकती है। 6 महीने से 5 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए फाइजर और माडर्ना ने अमेरिकी सरकार से अनुरोध किया है, जिसकी समीक्षा करने के लिए अमेरिकी दवा नियामक के विशेषज्ञों का एक सलाहकार पैनल जून में बैठक करेगा। वहीं माडर्ना ने कनाडा सरकार के साथ कोरोना वैक्सीन निर्माता की 10 साल की साझेदारी के हिस्से के रूप में क्यूबेक प्रांत में एक mRNA वैक्सीन निर्माण सुविधा बनाने की योजना बनाई है।

Related Articles

Back to top button