
राज्य में अधिक बारिश होने का सिलसिला जारी है। अगस्त महीने के बाद सितंबर में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 16 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे (24 घंटे में) तक राज्य में 468 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड हुई है, इसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक बरसात हुई है। इसके अलावा अब तक सितंबर में भी प्रदेश में सबसे अधिक बारिश देहरादून में हुई है।
राज्य में बारिश में अंतर दिखाई दिया है। जुलाई के महीने में प्रदेश में 350.2 एमएम बरसात हुई जो कि सामान्य बारिश 417.8 एमएम से कम था। जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में सामान्य से अधिक 481.9 एमएम तक बारिश हुई थी। अगस्त के महीने में बादल जमकर बरसे हैं। इस महीने 574.4 एमएम तक बारिश हो गई जो कि सामान्य बारिश से 188.7 प्रतिशत अधिक थी। सितंबर के महीने में अधिक बारिश हो चुकी है। सितंबर में सामान्य बारिश 128.5 एमएम होनी चाहिए लेकिन अब तक बारिश 211 एमएम (64 प्रतिशत अधिक) हुई है।
सबसे अधिक देहरादून जिले में बारिश
राज्य में एक से 16 सितंबर की सुबह तक सबसे अधिक बारिश देहरादून जिले में रिकार्ड की गई है। देहरादून में सामान्य बारिश 153 एमएम की तुलना में 384.2 एमएम बारिश (151 प्रतिशत अधिक) हुई है। अगर 24 घंटे की बात करें तो देहरादून में 66.7 एमएम बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 5.4 होनी चाहिए। 1136 प्रतिशत अधिक बारिश अधिक हुई है। बागेश्वर में 335.2 (सामान्य 282 प्रतिशत अधिक) और नैनीताल में 302.4 एमएम (सामान्य 189.3 प्रतिशत अधिक) बारिश हुई है।
कई जिलों में 50 एमएम से अधिक बारिश हुई
कई जिलों में 24 घंटे में 50 एमएम से अधिक बारिश हुई। इसमें देहरादून 66.7, नैनीताल 53.7, बागेश्वर 51.4 टिहरी गढ़वाल 50.1 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 41.7, अल्मोड़ा 21.9, चमोली 27.8, पौड़ी गढ़वाल 23.5, हरिद्वार 11.5, रुद्रप्रयाग 25.5, ऊधम सिंह नगर 6.8 और उत्तरकाशी में 19.7, चंपावत 4.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।