उत्तराखंडराज्य

देहरादून में सड़क हादसाः कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के देहरादून में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यह घटना देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र में हुई है। जहां एक इनोवा कार और कंटेनर ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर होने से 6 लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर दून अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात को देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस दौरान एक इनोवा कार जिसमें 7 लोग सवार थे। एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस दौरान दोनों वाहनों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत को गंभीर देखते हुए सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।

बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे ने 6 लोगों (3 महिला,3 पुरुष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। पुलिस ने दो महिलाओं और तीन पुरुषों के शव दून अस्पताल और एक शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोच्र्यूरी में रखावाया है। इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे है।

Related Articles

Back to top button