उत्तराखंडराज्य

 देहरादून समेत पहाड़ी जिलों में आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के अधिकतर हिस्सों में गर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं। अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। सोमवार से प्रदेशभर के मौसम में सुधार देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मई से मौसम खुलने से मैदानों में तेजी से तापमान बढ़ने से गर्मी परेशान करेगी।

मसूरी में एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश
शहर में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे स्थानीय लोगों और सैलानियों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के चलते स्कूली छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। न्यूनतम तापमान गिरकर 17 डिग्री तक पहुंच गया है। पर्यटन स्थलों पर पहले की अपेक्षा भीड़ कम लग रही है। कुछ पर्यटक वापस जाने लगे हैं। शहर की सड़कों पर कीचड़ भी जमा हो गया है।

Related Articles

Back to top button