
देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड सिटी बसों का संचालन करेगा। एसपीवी के तहत देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन किया गया है।
स्पेशल पर्पज व्हीकिल (एसपीवी) के तहत देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (डीसीटीएल) का गठन किया गया है। देहरादून शहर में अब सिटी बसों का संचालन अब डीसीटीएल ही करेगा।शहरी क्षेत्रों में एकीकृत सार्वजनिक परिवहन सेवा और ट्रैफिक में सुधार को लेकर प्रयास चल रहे हैं। इसके तहत डीसीटीएल का गठन किया गया है।
दून शहर में वर्तमान में स्मार्ट सिटी की 30 बसें संचालित हो रही हैं। उक्त 30 और भविष्य में प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत मिलने वाली 100 बसों का संचालन भी डीसीटीएल होगा। हाल में मुख्य सचिव ने बैठक में एसपीवी से जुड़ी पंजीकरण की प्रक्रिया इसी माह पूरी करने और जनवरी में बोर्ड बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं।
एसपीवी के तहत गठित हुए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड में अध्यक्ष का दायित्व परिवहन सचिव के पास होगा। निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोडवेज प्रबंध निदेशक होंगे। इसके अलावा परिवहन आयुक्त या उनके प्रतिनिधि जो अपर परिवहन आयुक्त स्तर के हों, जिलाधिकारी, एसएसपी देहरादून, एमडीडीए उपाध्यक्ष निदेशक होंगे।
रोडवेज जीएम, आरटीओ प्रशासन, देहरादून, नगर आयुक्त, यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथारिटी के प्रतिनिधि भी निदेशक होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर न्यूनतम दो प्रतिनिधि व अन्य परिवहन संचालक व परिवहन विशेषज्ञ होंगे। संस्था का कार्यालय परिवहन आयुक्त कार्यालय के भवन में होगा। अभी देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन ऑफ कंपनी) से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।
हरिद्वार, हल्द्वानी में भी योजना होगी लागू
अपर परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के माध्यम से 50 सीएनजी बसों को जीसीसी मॉडल के तहत संचालित करने की योजना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ई-बस के माध्यम से 100 बस देहरादून को मिलने वाली हैं, इन बसों का संचालन भी इसी संस्था के माध्यम से होगा। साथ ही स्मार्ट सिटी बस योजना के तहत जो 30 इलेक्ट्रिक बसें हैं, उनके संचालन का भी दायित्व भी संस्था संभाल सकती है। आने वाले समय में देहरादून की ही तर्ज पर अन्य शहर में योजना का विस्तार किया जाएगा। इसमें हरिद्वार और हल्द्वानी में भी एसपीवी के माध्यम से सिटी बसों के संचालन की योजना है।





