दोहरा शतक जड़ने वाले गिल को हैदराबाद के नटखट फैंस ने ‘सारा-सारा’ के नारे लगाकर किया ट्रोल
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान के अंदर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तो मैदान के बाहर अपनी पर्सनल लाइव को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले गिल को हैदराबाद के नटखट फैंस ने ‘सारा-सारा’ के नारे लगाकर ट्रोल किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कमेंट कर फैंस पूछ रहे हैं कि कौन सी सारा, सारा तेंदुलकर या सारा अली खान। बता दें, कुछ समय पहले तक खबरें थी कि शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं, मगर इसके बाद उनको सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ सपॉट किया गया था जिसके बाद फैंस कन्फ्यूज हैं कि शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं।
बात वायरल वीडियो की करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान शुभमन गिल बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए आ रहे होते हैं इस दौरान वह दर्शकों का अभिवादन करते हैं, वहीं मैदान पर मौजूद कुछ शरारती दर्शक सारा-सारा के नारे लगाने लगते हैं। आप भी देखें ये वीडियो-
बात भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की करें तो, तीन मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में अहम योगदान शुभमन गिल का ही रहा जिन्होंने दोहरा शतक जड़ भारत को 349 के स्कोर तक पहुंचाया। गिल ने 208 रनों की धुआंधार पारी खेली और वह दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बनें। गिल की इस पारी के दम पर भारत यह मैच 12 रनों से जीतने में सफल रहा।
बात भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की करें तो, तीन मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में अहम योगदान शुभमन गिल का ही रहा जिन्होंने दोहरा शतक जड़ भारत को 349 के स्कोर तक पहुंचाया। गिल ने 208 रनों की धुआंधार पारी खेली और वह दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बनें। गिल की इस पारी के दम पर भारत यह मैच 12 रनों से जीतने में सफल रहा।