खेल

‘दो साल के लिए टेस्‍ट कप्‍तान बनाओ’, Ravichandran Ashwin ने दिया आउट ऑफ बॉक्‍स आइडिया

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास ने भारतीय टीम में बड़ा अंतर बना दिया है। टीम इंडिया को जून में इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए जाना है, जिसके लिए उसे नए कप्‍तान की तलाश है।

इस रेस में सबसे आगे शुभमन गिल का नाम चल रहा है और जसप्रीत बुमराह व ऋषभ पंत के नाम की भी चर्चा हो रही है। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्‍ट कप्‍तान के लिए आउट ऑफ द बॉक्‍स आइडिया दिया है। उन्‍होंने कहा कि रवींद्र जडेजा को दो साल के लिए टेस्‍ट कप्‍तान बनाना चाहिए क्‍योंकि रोहित-विराट के बाद वो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

अश्विन ने क्‍या कहा
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘एश की बात’ पर कहा, ‘हम ये नहीं कह रहे हैं कि रवींद्र जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर आप नए व्‍यक्ति को ट्रेनिंग देना चाहते हैं तो जडेजा को दो साल के लिए कप्‍तान बनाओ और उनके नेतृत्‍व में युवा खिलाड़ी को उप-कप्‍तान बना दो। ऐसा लगेगा कि मैं वाइल्‍डकार्ड फेंक रहा हूं।’

हम सभी टीम के लिए खेलने के बाद भारत की कप्‍तानी करना चाहते हैं। रवींद्र जडेजा का भी यह सपना होगा। उन्‍होंने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की भी कप्‍तानी की, जो कि अच्‍छी नहीं रही। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उसे ही कप्‍तान बनना चाहिए, लेकिन उनके नाम पर विचार जरूर होना चाहिए।’

गंभीर की होगी बड़ी भूमिका
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास के बाद पूरा ध्‍यान हेड कोच गौतम गंभीर पर चला गया है, जिन्‍हें नया स्‍क्‍वाड तैयार करना है। अश्विन ने कहा कि गंभीर को भारतीय कप्‍तान चुनने में बड़ी भूमिका निभानी होगी।

अश्विन ने कहा, ‘जो भी टीम चुनी जाएगी, वो गौतम गंभीर की टीम होगी। गंभीर के पास रवींद्र जडेजा के अलावा सबसे अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं। गंभीर को कप्‍तान की नियुक्ति में बड़ी भूमिका निभानी होगी क्‍योंकि उन्‍हें टीम को बढ़ाना है।’

18 साल का सूखा करना होगा खत्‍म
भारतीय टीम 2025-27 वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत इंग्‍लैंड दौरे के साथ करेगी, जहां उसे पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 20 जून से होगी। भारतीय टीम ने 2007 में इंग्‍लैंड में आखिरी बार टेस्‍ट सीरीज जीती थी। गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया 18 साल का सूखा खत्‍म करना चाहेगी। देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button