
श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता महाकुम्भ के मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच और उत्साह से भर दिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खेले गए पहले मुकाबले में जयपुर सिटी फुटबॉल क्लब और दौसा इलेवन के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया।
मैच की शुरुआत दौसा इलेवन के जर्सी नंबर 7 जुबिन खान ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद जर्सी नंबर 8 शादाब खान ने 14वें मिनट में कॉर्नर को सीधे गोल में तब्दील कर स्कोर 2-0 कर दिया। हालांकि जयपुर सिटी फुटबॉल क्लब ने जोरदार वापसी की और जर्सी नंबर 86 अनुज शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लगातार तीन गोल दागकर मुकाबला 3-2 से जीत लिया। हैट्रिक गोल करने वाले अनुज शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस मुकाबले के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सागर राणा, लोकेश शर्मा और अशोक पाराशर रहे। रेफरी के रूप में कमलेश बोहरा, पवन त्रिवेदी, दिनेश महावर और बनवारी लाल गुर्जर ने कार्य किया। दूसरा मुकाबला श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब दौसा और खैरथल क्लब अलवर के बीच खेला गया। मैच के चौथे मिनट में श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब के रोहित सेन ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। खैरथल क्लब की ओर से राहुल ने 15वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर किया। इसके बाद श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब के रवि पांचाल, कुणाल तिवारी और रोहित सेन ने शानदार गोल करते हुए टीम को 4-1 से जीत दिलाई।
इस मैच के मुख्य अतिथि थे एकाउंट्स एसोसिएशन दौसा के जिला अध्यक्ष निरंजन मीणा, राकेश मीणा, नवल बोहरा, पंडित राधेश्याम शर्मा और बाबूलाल व्यास। इस अवसर पर श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजेश डगलाव और मुख्य सचिव अमरेश जाकड़ ने विजेता टीम का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश गुरावा, हिमांशु बापीवाल, ज्ञान प्रकाश मिश्र, भूपेंद्र गुर्जर, कमलेश त्रिवेदी, मुकेश शर्मा, द्वारका शर्मा, वृंदावन बिहारी शर्मा, शंभू सोनी, राकेश जाकड़, फूलचंद बैरवा और प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी देवेश वशिष्ठ ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को पहला मुकाबला सुबह 10:30 बजे डीएफए सवाई माधोपुर और बांदीकुई फुटबॉल क्लब बांदीकुई के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे पिंक सिटी फुटबॉल क्लब जयपुर और किराड़ स्टार फुटबॉल क्लब झुंझुनूं के बीच खेला जाएगा।




