
हरियाणा में आज अवकाश के दिन भी लोग अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करा सकेंगे। सरकार ने आज धनतेरस के दिन रजिस्ट्री ऑफिस खुले रखने का फैसला किया है। इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए है। सरकार का मानना है कि धनतेरस के दिन प्रॉपर्टी खरीदना शुभ माना जाता है। लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।
इस आॅर्डर में लिखा है कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी उपायुक्तों को सूचित किया जाए कि सभी उप-पंजीयक कार्यालय 18 अक्टूबर अर्थात शनिवार को खुले रहेंगे, ताकि लोग धनतेरस के शुभ दिन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके। इसलिए सभी जिला उपायुक्त अपने क्षेत्र में सभी उप-पंजीयकों और संयुक्त उप-पंजीयकों को कड़ाई से अनुपालन करें।