मनोरंजन

धनुष पर आरोप लगाने के बाद नयनतारा ने जताया इन सितारों का आभार

नयनतारा ने हाल ही में ओपन लेटर लिखकर धनुष पर कई आरोप लगाए। वहीं, अब अभिनेत्री एक अन्य पोस्ट में शाहरुख खान से लेकर चिरंजीवी तक का आभार व्यक्त करती नजर आई हैं।

नयनतारा ने हाल ही में धनुष पर अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ में फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के दृश्यों का उपयोग करने की अनुमति देने से इनकार करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनकी कानूनी टीम ने ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए पर्दे के पीछे के तीन सेकंड के फुटेज के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद धनुष की कानूनी टीम ने फुटेज हटाने के लिए 24 घंटे का नोटिस जारी किया, जिसके परिणामस्वरूप अब दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया है। हालांकि, धनुष पर आरोप लगाने का बाद नयनतारा ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की तारीफ की है।

नयनतारा ने धनुष पर लगाए आरोप
धनुष को लिखे अपने पत्र में नयनतारा ने कहा था कि अभिनेता-फिल्म निर्माता ने दो साल तक इंतजार कराने के बाद उन्हें एनओसी देने से इनकार कर दिया। वहीं, इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा है, ‘मैंने जिस भी फिल्म में काम किया है, वह मेरे जीवन में बहुत महत्व रखती है, क्योंकि सिनेमा में मेरी यात्रा अनगिनत सुनहरे पलों से भरी है।’

एनओसी देने के लिए अन्य निर्माताओं का जताया आभार
नयनतारा ने आगे लिखा, ‘इनमें से कई फिल्में खासतौर पर मेरे दिल के करीब हैं और मैं उन यादों और दृश्यों को अपनी डॉक्यूमेंट्री में शामिल करना चाहती थी। जब मैंने अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित निर्माताओं से संपर्क किया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट या देरी के इसकी मंजूरी दे दी। मैं उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।’

नयनतारा ने दिया शाहरुख खान को धन्यवाद
इसके बाद नयनतारा ने बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता शाहरुख खान का जिक्र किया, जो डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाई दिए हैं। नयनतारा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘जवान’ के कुछ सीन भी डॉक्यूमेंट्री में शामिल किए गए हैं। इस मूवी में वह शाहरुख खान के अपोडिट नजर आईं। वहीं, नयनतारा ने साझा किया कि शाहरुख ने उन्हें तुरंत सीन को इस्तेमाल करने की एनओसी दे दी। उन्होंने अपने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के साथियों को भी धन्यवाद दिया, जिनमें के बालाचंदर, उदयनिधि स्टालिन, केई ज्ञानवेल राजा, एआर मुरुगादॉस और अन्य शामिल हैं।

चिरंजीवी और राम चरण की भी की तारीफ
इसके अलावा उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री से चिरंजीवी, राम चरण और अन्य को धन्यवाद दिया, और मलयालम इंडस्ट्री से उन्होंने अब्दुल हमीद मुहम्मद फाजिल, एनबी विंध्यन, हौली पोटूर और महा सुबैर को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी लिखा, ‘मेरे सबसे पेशेवर पलों का एक टुकड़ा साझा करने के लिए धन्यवाद। ऐसे क्षणों में आपका अटूट समर्थन मुझे गहराई से प्रभावित करता है। मैं इस दयालुता को सदैव संजो कर रखूंगी। दूसरे लोगों की खुशी में खुशी ढूंढते हुए हमारी साथ की यात्रा हमेशा जारी रहे।’

Related Articles

Back to top button