पंजाबराज्य

धान खरीद न होने पर बवाल: बठिंडा में किसानों ने खरीद इंस्पेक्टर को घेरा

पुलिस प्रवक्ता का कहना था कि जब किसानों ने इंस्पेक्टर का घेराव किया था तो पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किसानों से बातचीत कर मामला हल करने का प्रयास किया था। इसी दौरान किसानों ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

बठिंडा में धान की फसल खरीद न किए जाने के विरोध में सोमवार देर शाम को किसानों ने अनाज मंडी में आए फसल खरीद इंस्पेक्टर को घेर लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसानों पर लाठीचार्ज करके कई किसान जख्मी कर दिए।

दूसरी तरफ पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी से बुरी तरह से तोड़फोड़ की और एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर किसानों ने उसे घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

गांव रायके कलां से संबंधित किसान लछमन सिंह ने बताया कि अनाज मंडी में उनकी धान की फसल को रखे हुए कई दिन हो गए, लेकिन मंडी में पड़ी किसानों की फसल को सरकार द्वारा खरीदा नहीं जा रहा था। इसके विरोध में किसानों ने सोमवार को फसल खरीद इंस्पेक्टर का घेराव कर विरोध जताया था। भाकियू एकता उगराहा के नेता एवं किसान जगसीर सिंह झुंबा ने बताया कि सोमवार देर शाम को भारी पुलिस फोर्स गांव रायके कलां की अनाज मंडी में पहुंची और किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया।

किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस फोर्स द्वारा उन पर लाठीचार्ज करके उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। किसान नेता ने आरोप लगाया कि आढतिया सुभाष जैन भी किसानों के साथ धक्काशाही कर रहा है। जो अवैध तौर किसानों की धान की फसल को उठाकर ले जा रहा है। किसान लछमन सिंह के सिर पर चोट लगने कारण सिर से खून टपकने लगा।

दूसरी तरफ पुलिस प्रवक्ता का कहना था कि जब किसानों ने इंस्पेक्टर का घेराव किया था तो पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किसानों से बातचीत कर मामला हल करने का प्रयास किया था। इसी दौरान किसानों ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि किसानों ने पुलिस की एक सरकारी एवं एक निजी गाड़ी को बुरी तरह से तोड़फोड़ कर दिया और एक पुलिसकर्मी को चोटें भी लगी हैं।

एसएसपी अमनीत कोंडल का कहना था कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी। किसान नेता जगसीर सिंह ने मुख्यमंत्री मान से मांग करते हुए कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज करने वाली पुलिस फोर्स पर कार्रवाई की जाए और मंडियों में आई धान की फसल को तुरंत खरीदा जाए। इसके अलावा किसानों के साथ धक्केशाही करने वाले आढतिया सुभाष जैन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसान नेता ने कहा कि अगर किसानों के साथ धक्केशाही होगी तो किसान चुप नहीं बैठेंगे और बड़े स्तर पर जिला प्रशासन समेत राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे।

Related Articles

Back to top button