नई फसल की आवक से दालों की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए बाजारों में क्या हैं भाव
नई फसल की आवक से दालों की कीमतों में करीब चार से पांच रुपये किलो की गिरावट आई है। कर्नाटक की फसल खराब रही। कारोबारियों का कहना है कि महाराष्ट्र और एमपी की फसल आते ही दालों की कीमतों में अंतर आना शुरू हो गया है। अभी यूपी की फसल आनी बाकी है। यह कमी अरहर दाल की सभी कैटेगरी पर आई है। इसके अलावा चना एवं उड़द की दाल में भी कमी आई है। सौ के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 97 से 98 रुपये पहुंच गई है।
महाराष्ट्र और एमपी की फसल आना शुरू हो गई है। इससे कीमतों में करीब चार से पांच रुपये किलो की कमी आई है। यूपी की दलहन की फसलें भी दस्तक देने को तैयार हैं। इससे फिलहाल राहत रहने के आसार हैं। – भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन
दालों की आयात फ्री करने और अलग-अलग प्रांतों से नई फसलें लगातार निकल रही हैं। इससे कीमतों में अंतर आ रहा है। डिमांड भी गिरी है। आपूर्ति बढ़ने और खपत कम होने से बाजार में दालें भरी पड़ी हैं। – राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष पांडेयगंज गल्ला मंडी
थोक बाजार में दालें रुपये प्रति क्विंटल महीने भर पहले – अब
दाल- आज का भाव
- अरहर दाल पुखराज- 9,500-9,200
- सूरजमुखी- 9,200-8,900
- डायमंड- 6,750-6,600
- माधुरी- 6,450-6,300
- चना दाल- 6,400-6,200
- छोला अव्वल- 10,000-9,300
- उड़द दाल काली- 9,000-7,900
- उड़द दाल हरी- 13,000-12,500
फुटकर बाजार: अरहर की दाल रुपये प्रति किलो पहले- अब
दाल-आज का भाव
- पुखराज- 105-97 से 98
- सूरजमुखी- 100-96
- डायमंड छिलके वाली- 69-67
- माधुरी- 65-63
- चना दाल- 72-68
- छोला अव्वल- 110-102
- उड़द दाल काली- 92-82
- उड़द दाल हरी- 160-140