उत्तरप्रदेशराज्य

नए साल पर बांके बिहारी के दर्शन के लिए इस कदर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं के बीच महिला की अर्थी

वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच बुधवार सुबह एक अर्थी फंस गई। शव यात्रा में शामिल लोग बड़़ी मुश्किल से अर्थी को भीड़ के बीच से निकालकर ले गए। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जयपुरिया भवन के सामने कुम्हार पाड़ा निवासी 56 वर्षीय शारदा पत्नी खेमा गोला की मंंगलवार देर रात साइलेंट हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। उनकी शव यात्रा सुबह करीब साढे दस बजे बांकेबिहारी बाजार से होते हुए मोक्षधाम के निकली।

इस बीच दाऊजी तिराहा पर जर्बदस्त भीड़ के दबाव के बीच अर्थी का आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। परिजन एवं स्थानीय लोग भीड़ के बीच से बड़ी मुश्किलों के बीच अर्थी को मोक्ष धाम की ओर ले जा सके। मृतक महिला का भतीजा नरेंद्र गोला का कहना है कि ठाकुरजी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का भी वही मुख्य मार्ग है और स्थानीय लोगों को भी इस मार्ग से ही होकर निकलना होता है।

इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। घर से बांकेबिहारी बाजार में होकर अर्थी ले जाना बहुत ही मुश्कि ल हो गया। अंतिम यात्रा में शामिल लोग भी भीड़ के बीच इधर-उधर हो गए। मुश्किलों के बीच अर्थी मोक्षधाम के लिए ले जा सके।

Related Articles

Back to top button