टेक्नोलॉजी

नए AI Key के साथ Motorola Edge 2025 लॉन्च, टेलीफोटो कैमरा से है लैस

Motorola Edge 2025 को मंगलवार को अमेरिका में लॉन्च किया गया। लेनोवो के इस लेटेस्ट Edge सीरीज फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर है। Edge 2025 में 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इसमें नया AI Key भी है, जो Moto AI-पावर्ड फीचर्स का क्विक एक्सेस देता है। ये 5,200mAh बैटरी के साथ वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। Motorola Edge 2025 को IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाती है।

Motorola Edge 2025 की कीमत

Motorola Edge 2025 की कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $549 (लगभग 47,000 रुपये) है। ये 5 जून से अमेरिका में Motorola वेबसाइट, Best Buy और Amazon.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये सिंगल डीप फॉरेस्ट शेड में आता है। ये T-Mobile, Metro by T-Mobile, Total Wireless, Visible, Spectrum और Xfinity Mobile पर आने वाले महीनों में उपलब्ध होगा। Motorola Edge 2025 कनाडा में 5 जून से बिक्री पर मौजूद होगा।

Motorola Edge 2025 के स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 2025 में Android 15 के साथ Hello UI है और 6.7-इंच Super HD (1,220×2,712 पिक्सल) pOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 446ppi पिक्सल डेंसिटी और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। ये MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, Motorola Edge 2025 में 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें Sony Lytia 700C 1/1.56-इंच सेंसर है। कैमरा सेटअप में 122-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में Photo Enhancement Engine है, जो नॉइज कम करता है और पिक्चर क्वालिटी को बेहतर करता है।

Motorola Edge 2025 में साइड पर नया AI Key है। इस की को दबाने से यूजर्स को Moto AI फीचर्स और प्रॉम्प्ट्स जैसे Next Move, Catch Me Up, Pay Attention और Remember This का एक्सेस मिलता है।

Next Move यूजर की स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को पहचानता है और रियल टाइम में अगले स्टेप्स देता है। Catch Me Up फीचर डिवाइस के इस्तेमाल न होने पर छूटी नोटिफिकेशन्स की समरी देता है, जबकि Pay Attention फीचर बातचीत या मीटिंग्स को रिकॉर्ड, ट्रांसक्राइब और समराइज करता है। Remember This फीचर फोटोज या नोट्स से इंफॉर्मेशन याद रखता है और बाद में डिटेल्स, कॉन्टेक्स्ट और फैक्ट्स को रिकॉल करता है। Motorola Edge 2025 यूजर्स को Gemini Live और Google के Circle to Search का भी एक्सेस मिलेगा।

Motorola Edge 2025 में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth, GPS, Glonass, Galileo और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और SAR सेंसर हैं। फोन में IP68 + IP69 रेटिंग्स और मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन है। हैंडसेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Hi-Res सर्टिफाइड स्पीकर्स हैं।

Motorola Edge 2025 में 5,200mAh बैटरी है, जो 68W TurboPower चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग (वायरलेस चार्जर अलग से बिकता है) सपोर्ट करती है। बैटरी सिंगल चार्ज पर दो दिन तक चलने का दावा करती है। इसका डायमेंशन 161.19 x 73.06 x 7.99mm और वजन 181 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button