उत्तरप्रदेशराज्य

नवरात्र और ईद पर संवेदनशील स्थानों पर रहे उचित सुरक्षा व्यवस्था: DGP प्रशांत कुमार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने नवरात्र और ईद-उल-फितर शुरू होने से पहले शनिवार को संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक साजो सामान के साथ “रूफटॉप ड्यूटी” तैनात करने का निर्देश दिया। डीजीपी कुमार ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जारी निर्देशों की एक श्रृंखला में कहा, ‘‘संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक उपकरणों के साथ ‘रूफटॉप ड्यूटी’ तैनात की जानी चाहिए और सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान करके उचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।”

‘आसपास पैदल गश्त की जानी चाहिए’
DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास पैदल गश्त की जानी चाहिए तथा तोड़फोड़-रोधी जांच नियमित रूप से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजारों में अग्निशमन के पर्याप्त प्रबंध किए जाने चाहिए तथा नमाज के दौरान ईदगाहों/मस्जिदों के निकट मार्गों पर जानवरों को घूमने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

ये भी दिए निर्देश
पुलिस महानिदेशक यह भी निर्देश दिये गये कि ईद-उल-फितर एवं रामनवमी के अवसर पर जनपद को सेक्टर एवं जोन में विभाजित कर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि रामनवमी पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, समारोह स्थलों, मनोरंजन केन्द्रों आदि पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Back to top button