राज्यहरियाणा

नहर में बहने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने बरामद किए शव, रेवाड़ी के थे मृतक

महेंद्रगढ़ जिले में रेवाड़ी के दो युवकों की जान चली गई। जवाहरलाल नेहरू नहर के पंप हाउस नंबर दो के पास नहाते समय दोनों युवक तेज बहाव में बह गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद आज दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।

मृतकों की पहचान रेवाड़ी के गांव ढाणी शोभा निवासी तेईस वर्षीय प्रवीन कुमार और रेवाड़ी के गांव मनेठी निवासी उन्नीस वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार रविवार को आर्यन, प्रवीन, आशीष और हिमांशु गांव सुरजनवास निवासी अपने एक दोस्त के साथ नहर पर नहाने पहुंचे थे। जब आशीष और हिमांशु खाने पीने का सामान लेने के लिए पास की दुकान पर गए तभी प्रवीन और आर्यन नहर में नहाने उतर गए।

पानी का बहाव तेज होने के कारण पहले एक युवक बहने लगा। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा युवक भी डूब गया। थोड़ी देर बाद लौटे साथियों ने जब दोनों को वहां नहीं पाया तो तलाश शुरू की। कपड़े नहर किनारे रखे मिले जिससे अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। कुछ देर बाद दोनों के शव गांव देवास के पंप हाउस के पास नहर से बरामद किए गए।

Related Articles

Back to top button