13 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नागौर के दौरे पर रहेंगे। वे यहां खरनाल गांव स्थित वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर भरने वाले मेले में भाग लेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ रहेंगी। मेले में करीब 1.30 मिनट रुकने के बाद वे वायुसेना के विशेष विमान से सुरसुरा जाएंगे।
खरनाल में लोक देवता तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर 13 सितंबर को मेला आयोजित होगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल होंगे। मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मेले में विशेष अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ भी दर्शन के लिए आएंगे, इसके बाद वे तेजाजी की निर्वाण स्थली सुरसुरा जाएंगे। उपराष्ट्रपति के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और तैयारियां शुरू कर दीं।
नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ का 13 सितंबर को हेलीकॉप्टर के जरिए खरनाल हेलीपैड पर पहुंचेंगे और सीधे ही तेजाजी मंदिर जाएंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:35 पर विशेष विमान से तेजाजी महाराज की निर्वाणस्थली सुरसुरा के लिए उड़ान भरेंगे।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति दूसरी बार नागौर के खरनाल आ रहे हैं।
प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला प्रशासन द्वारा हेलीपैड तैयार करवाया जा रहा है, साथ ही बिजली, सड़क, पानी और चिकित्सा अधिकारियों को प्रमुखता से जिम्मेदारियां दे दी गई हैं। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती बुधवार शाम से ही शुरू कर दी जाएगी।