मनोरंजन

नानी और सूर्या भी नहीं बिगाड़ पाए ‘थुडारम’ का खेल, 9वें दिन दी कांटे की टक्कर

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की नई मलयालम फिल्म थुडारम को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। थरुन मूर्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शुरुआती दिनों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन 1 मई को कई बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद ऐसा लगा था कि थुडारम थिएटर्स से जल्दी बाहर हो सकती है। बावजूद इसके, फिल्म ने अपने मजबूत कंटेंट और मोहनलाल की स्टार पावर के दम पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है।

9वें दिन भी मोहनलाल की फिल्म का जलवा बरकरार

मोहनलाल की फिल्मों के लिए दर्शकों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। थुडारम भी इसका ताजा उदाहरण है। अब भी थिएटर्स में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है, खासतौर पर वीकेंड्स पर। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने नौवें दिन यानी शनिवार को 6.08 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले बेहतर है, जिससे साफ होता है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई फिर से रफ्तार पकड़ रही है। अब तक थुडारम का भारत में कुल कलेक्शन 62.88 करोड़ रुपये हो चुका है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन
जहां भारत में थुडारम की कमाई स्थिर बनी हुई है, वहीं ओवरसीज में फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 9 दिनों के अंदर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस आंकड़े के साथ थुडारम मोहनलाल की पिछली ब्लॉकबस्टर लुसिफर से भी आगे निकल चुकी है। इस वक्त साउथ सिनेमा में सूर्या की रेट्रो और नानी की हिट 3 जैसी फिल्मों से सीधा टकराव होने के बावजूद, मोहनलाल की फिल्म सबसे आगे नजर आ रही है।

कहानी की दमदार भावनात्मक पकड़
थुडारम की कहानी एक साधारण व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब उलट-पलट हो जाती है जब उसकी प्यारी कार एक कानूनी विवाद में फंस जाती है। यह भावनात्मक और यथार्थवादी कहानी दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाती है। फिल्म में मोहनलाल और शोभना करीब दो दशकों बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है।

फिल्म में प्रकाश वर्मा, बीनू पप्पू, फरहान फासिल, थॉमस मैथ्यू और भारतीराजा जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। निर्देशन का जिम्मा थरुन मोइदीन ने संभाला है, जो ऑपरेशन जावा और सऊदी वेल्लाक्का जैसी हिट फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button