राज्यहरियाणा

नाम में करेक्शन करने की एवज में रिश्वत लेते हुए NHM कर्मचारी गिरफ्तार

झज्जर: महिला के नाम में करेक्शन करने की एवज में रिश्वत लेने वाले एनएचएम कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी कर्मचारी पिछले करीब छह वर्षों से क्षेत्र की पीएचसी छुड़ानी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। आरोपी की पहचान एनएचएम कर्मचारी तिलकराज के तौर पर हुई। एसीबी की टीम ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

शहर के भगत सिंह कालोनी निवासी हरिओम ने एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह को बताया कि वह अपनी पत्नी रीना का नाम उसके दस्तावेजों में रीना देवी कराना चाहता है। इस नाम की करेक्शन करने के लिए आरोपी तिलकराज ने उससे चार हजार रुपए रिश्वत मांगी।

हरिओम के अनुसार उसने पहले आरोपी को एक हजार रुपए दे दिए। उसके बाद जब आरोपी ने बुधवार को उससे रिश्वत के तीन हजार रुपए मांगे तो विभागीय टीम द्वारा उसे रिश्वत के रुपयों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button