झारखंडराज्य

निकाय चुनाव में BJP नहीं करेगी प्रत्याशियों का एलान…

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की नाम की घोषणा नहीं करेगी और न ही भाजपा के सांसद विधायक किसी प्रत्याशी के लिए खुलकर प्रचार करेंगे।

उन्होंने गुरुवार को गोविंदपुर में समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल के आवास पर कहा कि निकाय चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है। इसलिए पार्टी किसी खास नाम की घोषणा नहीं करेगी।

कार्यकर्ताओं को आंतरिक रूप से समझने का प्रयास किया जाएगा। दल समर्थित एक ही प्रत्याशी मैदान में रहे और यदि एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में रहेंगे तो आकलन कर मजबूत प्रत्याशी को आंतरिक समर्थन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा मांग कर रही थी कि दलीय आधार पर चुनाव हो, परंतु हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसा नहीं किया। इसलिए पार्टी ने अब किसी भी निकाय में मजबूत प्रत्याशी को आंतरिक रूप से समर्थन देने का निर्णय लिया है। यदि दलीय आधार पर चुनाव होते तो सभी निकायों के लिए भाजपा अलग-अलग प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करती।

मजबूत प्रत्याशी को दिया जाए समर्थन
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी पार्टी यह कोशिश करेगी कि अपने दल का एक ही व्यक्ति चुनाव लड़े। इसके लिए आपस में तालमेल हो। रायशुमारी कर मजबूत प्रत्याशी का समर्थन दिया जाए।

भाजपा कोशिश करेगी की कार्यकर्ताओं में टकराव न हो। मिलजुल कर चुनाव लड़े। यदि किसी स्थान से भाजपा के कई लोगों ने नामांकन कर दिया हो तो कोशिश रहेगी कि मजबूत प्रत्याशी के पक्ष में सभी को बैठा दिया जाए। गोविंदपुर पहुंचने पर उद्योगपति प्रदीप संथालिया, भाजपा नेता नंदलाल अग्रवाल व बलराम अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल की दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी और श्राद्ध कर्म में भाग लिया। मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार नगर निकाय चुनाव कराने के पक्ष में नहीं थी। विभिन्न निकायों के कार्यकाल समाप्ति के पांच वर्ष बीत चुके थे। उच्च न्यायालय के आदेश से चुनाव हो रहे हैं।

नगर निकाय का चुनाव होना सराहनीय है। इससे नगर के लोगों को निकायों में प्रतिनिधित्व मिलेगा। पिछले राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में एक मत से पराजित उद्योगपति प्रदीप संथालिया को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर मरांडी ने कहा कि अभी राज्यसभा चुनाव नहीं हो रहे हैं। जब चुनाव होगा तब देखा जाएगा कि पार्टी किसके नाम पर विचार करती है। इस संबंध में अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

राज्यसभा सीट के लिए भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुमत जुगाड़ किया जाता है । चुनाव के समय पार्टी इस पर विचार करती है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार, घनश्याम ग्रोवर, ओमप्रकाश बजाज, रामप्रसाद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, निताई रजवार, बाबू भगत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button