नीट पीजी स्ट्रे वेकेंसी फाइनल राउंड रिजल्ट हुआ जारी ,जानें कैसे करें चेक
नीट पीजी स्ट्रे वेकेंसी फाइनल राउंड रिजल्ट घोषित हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counseling Committee) ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नतीजों की घोषणा की है। ऐसे में जिन, उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि इस दौर में सफल होने वाले उम्मीदवारों को MD/ MS/ Diploma/ DNB कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इसके अलावा, एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट अंतिम नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फाॅलो कर सकते हैं।
नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी फाइनल राउंड रिजल्ट
नीट पीजी स्ट्रे वैकेंसी फाइनल राउंड रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, “पीजी मेडिकल काउंसलिंग” टैब पर क्लिक करें। अब, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “फाइनल रिजल्ट स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड पीजी 2021″। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी। इसे डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
नीट पीजी स्ट्रे वेकेंसी फाइनल राउंड रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल उम्मीदवारों को 7 मई (शाम 5 बजे तक) तक संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार अंतिम तिथि का विशेष तौर पर ध्यान रखें। बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए प्रोविजनल परिणाम सोमवार, 2 मई को घोषित किया गया था। इसके बाद फाइनल परिणामों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में बची हुई अखिल भारतीय कोटा, AIQ सीटों को भरने के लिए NEET PG काउंसलिंग 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमसीसी NEET पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, यह राउंड नीट पीजी प्रवेश के लिए अंतिम दौर हो सकता है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने की उम्मीद है। हालाांकि सटीक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।