अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में बाढ़ ने मचाया कहर, लगातार हो रही बारिश से कई शहर जलमग्न

नेपाल में लगातार हो रही बारिश से कई शहरों में हाहाकार मचा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में बाढ़ से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार से ही नेपाल के कई हिस्से बारिश से जलमग्न हैं।

अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी
तेज बारिश के चलते आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। माई रिपब्लिका डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू में नौ, ललितपुर में 16, भक्तपुर में पांच, कवरेपालनचौक में तीन, पंचथर और धनकुटा में दो-दो तथा झापा और धाडिंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

226 घर जलमग्न, 11 लोग लापता
बाढ़ से कुल 11 लोग लापता भी हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 घर जलमग्न हो गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button