राष्ट्रीय

नेपाल से लगे राज्यों में हाई अलर्ट जारी, सीमा पर लोगों की तलाशी ले रहे जवान

नेपाल में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच नेपाल आर्मी ने कर्फ्यू लगा दिया, लेकिन हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। नेपाल की हिंसा से भारतीय सरहदों को भी खतरा पैदा हो रहा है।

केंद्र की एजेंसियां चेतावनी दे रही हैं कि नेपाल के इस तूफान का फायदा उठाकर बदमाश तत्व भारत के सीमावर्ती इलाकों में फसाद पैदा कर सकते हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया इनपुट्स में साफ कहा गया है कि नेपाल के हंगामे की आड़ में असामाजिक तत्व हिंसा भड़का सकते हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सिक्योरिटी फोर्सेस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसमें उत्तराखंड पुलिस, यूपी पुलिस, बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल हैं। ये सब मिलकर बॉर्डर की निगरानी बढ़ा रहे हैं, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

सीमावर्ती राज्यों में सख्त इंतजाम

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है। यहां सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। उत्तराखंड के चंपावत में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। यहां से ही नेपाल का महेंद्रनगर जुड़ता है। नेपाल आर्मी के कर्फ्यू के बाद यहां चिंता बढ़ गई है।

पिथौरागढ़ के धारचूला में भी बॉर्डर पर निगाहें तरेर रखी जा रही हैं। स्थानीय लोग परेशान हैं, क्योंकि उनके रिश्तेदार नेपाल में फंसे हैं। सिक्योरिटी अफसरों ने बॉर्डर पर सर्विलांस बढ़ा दिया है, ताकि कोई संदिग्ध न निकले। ये इलाके समझाते हैं कि कैसे सीधी सरहदें दोनों देशों को जोड़ती हैं, लेकिन खतरे भी लाती हैं।

बिहार के मधुबानी में एसएसबी बॉर्डर पोस्ट्स पर तैनात है। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा, “नेपाल की मौजूदा हालत को देखते हुए मधुबानी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी बॉर्डर थाने हाई अलर्ट पर हैं। सर्कल इंस्पेक्टर और स्टाफ फील्ड पर हैं, खासकर बॉर्डर पर 24 घंटे निगाह रख रहे हैं।”

उन्होंने जोड़ा, “बॉर्डर पार करने वालों को चेकिंग के साथ इजाजत दी जा रही है। आईडी चेक हो रही है। हमारा मकसद है कि कोई बदमाश तत्व न पार हो।” ये इंतजाम बताते हैं कि कैसे लोकल पुलिस केंद्र के अलर्ट पर अमल कर रही है, और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चौकसी

उत्तर प्रदेश के सात बॉर्डर जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि रणनीति में 24 घंटे गश्त और एंट्री पॉइंट्स पर सख्त चेक शामिल हैं। 73 चेकपॉइंट्स हाई अलर्ट पर हैं। लखीमपुर खीरी के एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा, “हम नेपाल के कानून-व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। बीएसएफ और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों से लगातार तालमेल है। जॉइंट पैट्रोलिंग हो रही है और पर्याप्त पुलिस तैनाती सुनिश्चित की गई है।”

गौरीफंटा बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण लेकिन काबू में हैं। सख्त निगरानी चल रही है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के पानीटांकी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट है।

सिक्योरिटी फोर्सेस 24 घंटे सर्विलांस रख रही हैं। ये सब इंतजाम समझाते हैं कि कैसे केंद्र और राज्य मिलकर बॉर्डर को सुरक्षित रख रहे हैं, ताकि नेपाल का हंगामा भारत में न फैले।

Related Articles

Back to top button